Wednesday, 1 November 2017

उन्नतिसवां साप्ताहिक "सामूहिक हनुमान चालीसा" का संगीतमय पाठ

"हनुमान सेवा समिति-दिल्ली प्रदेश" के सदस्यों द्वारा आज मंगलवार दिनांक 31-10-2017 को उन्नतिसवां साप्ताहिक "सामूहिक हनुमान चालीसा" का संगीतमय पाठ हमारे मार्ग दर्शक एवं बड़े भाई श्रीमान् विजय भाटिया जी,  विभाग प्रौढ़ कार्यवाह,  झण्डेवालान के निवास स्थान पर किया गया।
निवास स्थान -
2753, रणजीत नगर, दिल्ली-8
भाटिया प्लास्टर ऐंड हार्डवेयर , (नजदीक बृजवासी स्वीट्स)
मैट्रो पिल्लर नः 206 के सामने  , समय:- 6:45 बजे से 8:30 तक

इस पाठ में हमें श्री विजय पहुजा जी, श्री भुवन जी एवं श्रीमती विजय भाटिया जी द्वारा गाये भजनों को सुनने का मौका मिला और साथ ही साथ हमें श्री मान प्रसाद जी, प्रांत कार्यवाह प्रमुख झण्डेवालान विभाग द्वारा मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।

सामुहिक पाठ आए हुए सभी सदस्यों का हार्दिक घन्यवाद :-

हनुमान सेवा समिति-दिल्ली प्रदेश







No comments:

Post a Comment