हनुमान सेवा समिति-दिल्ली प्रदेश के सत्तत् प्रयास द्वारा आज छब्बीसवां साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ श्रीमान् विजय अग्रवाल जी के निवास में किया गया।
इस पाठ में श्री विजय भाटिया जी ने अपने विचारों से सबका मार्ग दर्शन किया एवं श्री विजय अग्रवाल, श्री भुवन जी एवं संजीव जी ने राम भजनों से समां बांध दिया।
यह समिति पाठ में सम्मिलित हुए सभी गणमान्य सज्जनों का हार्दिक घन्यवाद व शुभकामनायें देती है।
आपकी अपनी समिति :-
हनुमान सेवा समिति-दिल्ली प्रदेश
🙏🏻💐
No comments:
Post a Comment