शिव कांवड़ सेवा समिति में आप सबका हार्दिक अभिनन्दन
अतः आप सभी से पुनः आग्रह है कि अपना तन मन धन से जितना भी स्वेच्छा से और सरलता से सहयोग हो सके अवश्य करें।
हम में से किसी ने भगवान् को नहीं देखा लेकिन भगवान् के बनाए जिवों और प्राणीयों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। तभी तो हमारे बढो ने सिखाया है कि नर पूजा - नारायण पूजा।
इस कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले सभी दान व दक्षिणा के पूरे लेखाकरण की भी उचित व्यवस्था करने हेतु जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी अति आवश्यक है।
घन्यवाद सहित - हर हर महादेव 💐🚩