Friday, 8 February 2019

Board Meeting for 12th Mass marriage Ceremony

इस महाशिवरात्रि में सामुहिक विवाह 
के विषय हेतू सभी मुख्य पदाधिकारियों की 
चौथी साप्ताहिक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार
 दिनांक 08-02-2019 शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक रखी गई है।

बैठक स्थल :-
9/9, निचला तल, साऊथ पटेल नगर
3304 के सामने, नई दिल्ली - 08

सम्पर्क सूत्र :-
9911174143, 9999107654

आप सभी सम्मानित पदाधिकारियों से निवेदन है कि समय पर पहुंचें और अपने मुल्यवान  सुझावों द्वारा इस 12वें वार्षिक महोत्सव को भव्य बनाने के लिए अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग करें।

इस धार्मिक आयोजन की सफलता आप सभी के सामूहिक तन-मन-धन के बहुमुल्य योगदान द्वारा ही सुनिश्चित की जा सकती है।

घन्यवाद सहित :-
सभी भोले शंकर के भक्त 💐🚩